एलएसी पर भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा है. तनाव की शुरुआत चीनी सैनिकों के सरहद लांघने से हुई थी. अपने सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने के शी जिनपिंग के बयान के बाद ये तनाव और बढ़ गया. चीन से तकरार के मुद्दे पर कल पीएम की अगुवाई में बैठक भी हुई. भारत ने दो टूक कह दिया कि चीनी हथकंडों के आगे हम झुकने वाले नहीं. देखें ये रिपोर्ट.
Amid escalating border tension between Indian and Chinese troops in eastern Ladakh, Prime Minister Narendra Modi held a meeting with National Security Adviser Ajit Doval, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and the three service chiefs with a focus on bolstering India's military preparedness to deal with external security challenges, government sources said. Watch this report for more details.