देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार समेत कई राज्यों में लॉकडाउन का आदेश है. लेकिन लॉकडाउन के बाद भी बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने लॉकडाउन के आदेश की धज्जियां उड़ाईं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपने-अपने घर जाने के लिए लोग बस पर सवार हैं. लॉकडाउन के आदेश का पालन कराने के लिए पटना पुलिस भी कोई कदम नहीं उठा रही है. देखें क्या हुआ जब आजतक संवाददाता ने पटना पुलिस से पूछा कि आखिर क्यों नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Sunday evening announced a statewide lockdown in the view of the rising outbreak of Coronavirus. But, on the very first day, the people of Patna stripped away the orders. The very next day a huge crowd was seen at the bus stand. The police is also not taking measures to impose the lockdown in the state. Watch the video.