श्रीनगर में कड़े पहरे के बीच शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की तैयरी हो रही है. जम्मू में पढ़ने वाली डांस ग्रूप की छात्राएं भी इस जश्न में हिस्सा लेंगी. ये पहली बार होगा जब जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जश्न-ए-आजादी मनाएगा. वीडियो में देखें कैसे हो रही है जश्न-ए-आजादी की तैयारी.
Amid restrictions and curfew, preparations of the Independence Day are in full swing in Jammu- Kashmir. This will be the first time that Jammu- Kashmir, as a Union Territory, will witness Independence Day. In the video, find out what preparations are being made for Independence Day.