भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही, चीन से कूटनीतिक बातचीत को चल ही रही है, बावजूद इसके लद्दाख में चीन के हेलिकॉप्टर देखे गए. इन सबके बीच किन्नौर में भारत चीन बॉर्डर का मुआयना करने लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह भी पहुंचे. उन्होंने सीमा पर बनीं अग्रिम चौकियों का दौरा किया. देखें ये वीडियो.