राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है. अब दिल्ली पुलिस बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज जैसा कडा रुख अपना रही है. इस दौरान पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना और हिरासत में लेने से गुरेज नहीं कर रही है. यही नहीं कई वाहनों को भी सीज किया गया है. वहीं, दिल्ली में लोग घर पर रहें इसके लिए दिल्ली पुलिस बाहर गश्त कर रही है. दिल्ली में महिला पुलिस की एक टीम स्कूटी पर निकलकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.