scorecardresearch
 
Advertisement

40 साल से राजनीति में हमारी भी रगड़ाई हुई, नई पीढ़ी जल्दी में: गहलोत

40 साल से राजनीति में हमारी भी रगड़ाई हुई, नई पीढ़ी जल्दी में: गहलोत

राजस्थान में सियासी जंग जारी है. सियासी जंग के बीच राजस्थान के मुख्ममंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है नए राजनेता जल्दबाजी में रहते हैं. उनका इशारा सचिन पायलट की ओर था. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से राजनीति में हूं. हम नई पीढ़ी से प्यार करते हैं. भविष्य उनका है. यह नई पीढ़ी है जो केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं, राज्य के अध्यक्ष बन चुके है, अगर वे उससे गुजरे होते, जिससे हम गुजरे हैं, उन्हें इसका अनुभव हो जाता. देखें पूरा वीडियो.

Rajasthan is facing political crisis. CM Ashok Gehlot says I have been in politics for 40 years, we love the new generation, the future will be theirs. This new generation, they have become central ministers, state presidents if they had gone through what we did in our time, they would have understood. To know more watch this video.

Advertisement
Advertisement