भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी विवाद से इतर आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस-भारत-चीन की साझा चर्चा में हिस्सा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में इशारों-इशारों में विदेश मंत्री ने चीन को जवाब भी दे दिया. बता दें कि इस बैठक में रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. इस वीडियो में देखें अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर क्या बोले.
Amid the India China tension, external affairs minister S Jaishankar on Tuesday addresses a virtual meeting of the foreign ministers of Russia-India-China (RIC). During the addrerss, S Jaishankar took a thinly veiled dig at China. Watch the video to see what he said.