गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. ट्वीट कर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को खुद से सवाल पूछने की जरुरत है. कांग्रेस में अभी भी आपातकाल वाली मानसिकता क्यों है? क्योंकि कांग्रेस के वो नेता, जिनका संबंध एक राजवंश से नहीं है, वो नहीं बोल पाते? कांग्रेस में नेता क्यों हताश हो जाते हैं? कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान सीनियर और युवा नेताओं ने कुछ मुद्दों को उठाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें दबा दिया गया. पार्टी के एक प्रवक्ता तो असम्मानजनक तरीके से हटा दिया गया. दुखद सच्चाई ये है कि कांग्रेस में नेताओं को घुटन हो रही है. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आपातकाल के बहाने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah has launched an attack on Congress on the anniversary of the Emergency that was declared by the Indira Gandhi government on June 25, 1975. Referring to the removal of Congress spokesperson Sanjay Jha and other incidents, Amit Shah has asked why Congress still has a mindset similar to the Emergency days.