पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. इसके जरिए एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. नामांकन से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग उमड़े. इसी बीच अमित शाह ने आजतक से की खास बातचीत. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. देखें ये वीडियो.
The Bharatiya Janata Party(BJP) chief Amit Shah is all set to file his nomination papers from Gandhinagar for Lok Sabha elections on Saturday. He is scheduled to conduct a roadshow before filing the documents. Home Minister Rajnath Singh, Arun Jaitley, Nitin Gadkari, and Smriti Irani are among the top BJP leaders who will be accompanying him for his nomination filing in Gandhinagar. Watch this video for more details.