केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने रविवार को दिल्ली(Delhi) में रोड शो(Road Show) निकाला और कई जगह रैली को संबोधित भी किया. बाबरपुर(Babarpur) में अमित शाह के भाषण के दौरान एक शख्स नागरिकता कानून(CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा तो रैली में मौजूद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. प्रदर्शन करने वाला शख्स नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग कर रहा था. हालात की गंभीरता को देखते हुए अमित शाह ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को प्रदर्शनकारी शख्स को बचाने के निर्देश दिए.
A youth, among a small group who raised slogans against the Citizenship Amendment Act at poll rally of Union Home Minister Amit Shah in Babarpur on Sunday, was beaten up by people at the rally. Shah, who was present at that time, directed his security to take the youth to safety.