जम्मू कश्मीर को लेकर सूबे के बीजेपी कोटे के मंत्रियों के साथ आज बारह बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बड़ी बैठक करने वाले हैं. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के जरिये खबर आ रही है कि बैठक में पीडीपी से गठबंधन तोड़ने को लेकर अमित शाह जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्रियों की राय ले सकते हैँ. बैठक में मिशन 2019 पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात भी चर्चा होगी. बैठक से पहले आजतक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना से बात की.