शनिवार को बीजेपी चीफ अमित शाह ने गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला. उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में दोनों गृह राज्य मंत्री मौजूद रहे. साथ ही गृह सचिव गौबा, आईबी चीफ, गृह मंत्रालय के सभी एडिशनल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी समेत तमाम अफसरों की मौजूदगी शाह की इस बैठक में रही.
On Saturday, BJP chief Amit Shah took charge of the Home Ministry. He held a meeting with senior officers of the ministry. Both of Minister of State for Home were present in this meeting. In addition Home Secretary Gauba, IB Chief, all the Additional Secretaries of the Home Ministry, Joint Secretaries and other officers were in the meeting.