दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. कोरोना के मामले 90 हजार तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार प्लाज्मा थैरिपी को और बढ़ाने पर जोर दे रही है. दिल्ली के लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की गई है. वही एनसीआर के हालात पर अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री ने एक बार फिर बैठक बुलाई. जिसमें दिल्ली हरियाणा और यूपी के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. वहीं बैठक में अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी शामिल हुए. मीटिंग में कोरोना के मौजूदा हालातों से निपटने को लेकर चर्चा की गई. वहीं ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया गया.
Union Home Minister Amit Shah held a meeting with Chief Ministers of Delhi, Haryana and Uttar Pradesh for a unified strategy for COVID19 in the National Capital Region(NCR) on Thursday. He emphasized on the need to focus on more testing of those suspected of Covid 19 so that the infection rate in the NCR region can be reduced.