जम्मू-कश्मीर में जारी सरगर्मी के बीच संसद भवन ऑफिस में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक हुई. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद रहे. कश्मीर में हालात तनावग्रस्त हैं. सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था. आतंकी खतरे को भांपते हुए तुरंत ये एडवाइजरी की गई थी कि अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उनपर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है.
Amid tension in Jammu and Kashmir over the rumours of repealing Article 35A and deployment of additional troops, Union Home Minister Amit Shah held meeting with top security brass on Saturday. National Security Advisor Ajit Doval, Intelligence bureau chief Arvind Kumar among others attended the meeting. Reportedly, there have been intelligence reports that terrorists have made multiple infiltration attempts to launch an attack in the Valley. In view of that, a huge number of security personnel have been deployed in the state and tourists and pilgrims on Amarnath Yatra have been asked to leave the Valley. Watch this report for more details.