scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली सरकार के टेस्टिंग सेंटर पर मुफ्त में हो रहे कोरोना टेस्ट: अमित शाह

दिल्ली सरकार के टेस्टिंग सेंटर पर मुफ्त में हो रहे कोरोना टेस्ट: अमित शाह

देश इस वक्त कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. लगभग सभी राज्य इस जानलेवा महामारी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. इन्हीं सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया है. गृह मंत्री ने कोरोना वायरस और सीमा पर तनाव समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश इस वक्त दोनो तरफ से जंग लड़ रहा है और हम दोनो ही जंग जीतेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का रेट 5000 से 2400 रुपए कर दिया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार के टेस्टिंग सेंटर पर मुफ्त में कोरोना की जांच हो रही है. देखिए वीडियो.

The country is currently going through a major crisis of COVID-19 outbreak. Almost all states are in the grip of this deadly epidemic. However, the national capital Delhi is worst affected with coronavirus. Speaking in an interview with a news agency, Amit Shah said that Corona testing in Delhi have been increased by four times. Home Minister said that the prices of corona testing in Delhi has been reduced from Rs 5000 to Rs 2400. Not only this, Corona test is free at the Testing Center of Delhi Government. Watch video.

Advertisement
Advertisement