scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: डिप्टी सीएम सिसोदिया के बयान से दिल्ली में डर पैदा हुआ- शाह

कोरोना: डिप्टी सीएम सिसोदिया के बयान से दिल्ली में डर पैदा हुआ- शाह

देश इस वक्त कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. लगभग सभी राज्य इस जानलेवा महामारी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. इन्हीं सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया है. गृह मंत्री ने कोरोना वायरस और सीमा पर तनाव समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश इस वक्त दोनो तरफ से जंग लड़ रहा है और हम दोनो ही जंग जीतेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान के कारण राजधानी में कोरोना को लेकर डर पैदा हुआ. हम कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं. देखिए वीडियो.

The country is currently going through a major crisis of COVID-19 outbreak. Almost all states are in the grip of this deadly epidemic. However, the national capital Delhi is worst affected with coronavirus. Speaking in an interview with a news agency, Amit Shah said that there was panic among people after the statement of Manish Sisodia in which he said that 5.5 lakh coronavirus cases in Delhi by July end. I am sure we will not reach that stage, Shah added. Watch video.

Advertisement
Advertisement