दिल्ली में MCD चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम का मुद्दा खूब उठाया. इस पर अमित शाह का कहना है- अब यह तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का परिचय है कि वह किस तरह की राजनीति में विश्वास रखते हैं. देश जब आजाद हुआ तबसे इस देश में लोकतांत्रिक तरीके से बहुत सारे परिवर्तन हुए. जब कोई भी देश मल्टी पार्टी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी को स्वीकार करता है, तब परिवर्तन स्वाभाविक होता है. परिवर्तन जनता के आदेश से होता है, जनादेश से होता है. हम भी हारते हैं. दिल्ली में हम हारे थें तो मैंने खुद केजरीवाल जी को बधाई दी थी. लेकिन केजरीवाल जैसे कोई विष्णु नाम का जाप करता हो. इस वक्त वह ईवीएम का जाप कर रहे हैं.