गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. बतौर गृह मंत्री ये उनका पहला कश्मीर दौरा है, ऐसे में हर किसी की नजर उनपर है. शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी से अमित शाह की कश्मीर यात्रा के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा. वहीं घाटी में फैले आतंकवाद से निपटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. देखें वीडियो.