महाराष्ट्र में सियासी बवाल पर अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी. अमित शाह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा राज्यपाल ने सभी पार्टियों को 18 दिन दिए थे. राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया. शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी और न ही हमने दावा किया. अमित शाह ने कहा, आज भी किसी पार्टी के पास आंकड़े हैं तो वो राज्यपाल के पास जा सकता है. अमित शाह ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समय नहीं दिया गया. देखेें वीडियो.
BJP President Amit Shah on Wednesday broke his silence on Maharashtra political crisis. While speaking to news agency ANI, Amit Shah said even today if anyone has the numbers they can approach the Governor. The Governor has not denied chance to anyone. A learned lawyer like Kapil Sibal is putting forth childish arguments like we were denied a chance to form government, he said. He also that all the parties were given 18 days time to prove majority but they failed to do so. Listen in to him here.