गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की जान गई है उनके प्रति हम दुख जताते हैं. दिल्ली दंगे के लिए जिम्मेदार लोग चाहे किसी भी पार्टी के हों उनका बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस का ध्यान पूरा स्थिति को बहाल करने पर था. अमित शाह ने कहा कि 700 से अधिक FIR दर्ज हुई हैं. तेजी से कार्रवाई हुई है. कुल गिरफ्तारी 2600 से ज्यादा हुईं. सबूत के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. जिसने दंगा किया उसको कोर्ट के सामने खड़ा किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा में अबतक 1100 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें 336 लोग यूपी से आए थे. ये सवाल उठता है कि यूपी के लोगों को क्यों कहा जा रहा है तो मैं बता दूं कि दिल्ली में जहां हिंसा हुई उसकी सीमा यूपी से लगती है, हिंसा के दौरान यूपी से लोग आए, इसका हमारे पास प्रमाण भी है.