scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में जम्मू-कश्मीर के सवाल पर बोले अमित शाह- कर्फ्यू जैसे हालात नहीं

संसद में जम्मू-कश्मीर के सवाल पर बोले अमित शाह- कर्फ्यू जैसे हालात नहीं

बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति नहीं है. इंटरनेट सुविधा वापस शुरू होने के सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन से स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा. स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का वहां कोई समस्या नहीं है. अगर किसी के पास कोई सूचना है कहीं दूर इलाके की भी तो वह मुझसे कभी भी संपर्क कर सकता है, उसे मदद पहुंचाई जाएगी. देखें अमित शाह का पूरा भाषण.

Union Home Minister Amit Shah on Wednesday told the Rajya Sabha that there was no curfew in Kashmir while he said that normalcy has been restored in the state. Schools are opened, colleges are functioning and normal life has resumed in every way possible in the Valley. All newspapers are in circulation, all TV channels are running and all banks are operational in Kashmir. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement