गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस को बीजेपी को घेरने क मौका मिल गया है. पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये गुजरात की जनता को अब तय करना है कि वो अमित शाह जैसे उम्मीदवार को वोट दे या नहीं. वहीं पार्टी के दूसरे नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि बीजेपी की असलियत अब सामने आ गई है. गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को बीजेपी ने नारनपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में इस्तीफा देना पड़ा था. इसी केस में वो दो साल से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं.