scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह बोले- एक परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाए SPG बिल

अमित शाह बोले- एक परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाए SPG बिल

SPG बिल पर बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए बिल नहीं लाया गया. बिल से गांधी परिवार का कोई संबंध नहीं है. मैं जरूर कहना चाहता हूं पिछले परिवर्तन एक परिवार को ध्यान में रखते हुए किए गए थे. अशोक सिंघल को एसपीजी नहीं मिली थी. एक दौर में उनको भी खतरा था. पीएम स्टेट ऑफ हेड होता है इसलिए उनके लिए ये सुरक्षा जरूरी है. जहां तक धमकी का सवाल क्यों सिर्फ गांधी परिवार. सबको सुरक्षा मिले. 130 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी सरकार की है. एसपीजी सुरक्षा की जिद मुझे समझ नहीं आती.

Rajya Sabha on Tuesday passed SPG (Amendment) Bill amidst walkout by Congress. While speaking on SPG (Amendment) Bill, Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha said, this is the 5th amendment in the SPG Act. This amendment is not brought in by keeping Gandhis in mind, but, one thing that I can say for sure is that the previous four amendments were done by keeping only one family in mind. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement