scorecardresearch
 
Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, घुसपैठियों पर दिया ये बड़ा बयान

गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक, घुसपैठियों पर दिया ये बड़ा बयान

अमित शाह गुवाहाटी में पूर्वोत्तर परिषद के 68वीं पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान अमित शाह ने अवैध अप्रवासियों की समस्या पर कहा कि भारत की धरती पर एक भी अवैध अप्रवासी को ठहरने नहीं दिया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि देश में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी की प्रक्रिया तयशुदा वक्त में पूरी हुई है.देखें वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah while addressing the 68th Plenary Session of the North East Council (NEC) said that the Centre will not allow a single illegal immigrant to stay in the country. Amit Shah also said that the questions are being raised about the NRC by different sections but the BJP-led government is committed to ensuring that not a single illegal immigrant enters the region.

Advertisement
Advertisement