scorecardresearch
 
Advertisement

मॉब लिंचिंग पर बनेगा कानून, राज्य सरकारों से मांगे गए सुझाव

मॉब लिंचिंग पर बनेगा कानून, राज्य सरकारों से मांगे गए सुझाव

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कानून में बदलाव का फैसला लिया है. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. इस बारे में केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी भेजी है. अमित शाह ने कहा कि सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव के लिए एक समिति भी बनाई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सुझाव आने के बाद बदलाव होगा. 

The Centre government has decided to make changes in the law to curb the incidents of mob lynching in the country. Amit Shah on Wednesday said that the Union government has written to governments in states and Union Territories to work on changing the laws in the country to prevent incidents of mob lynching. Watch the video for more detailed information.

Advertisement
Advertisement