कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है. सोमवार को पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा जन संवाद रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि ये जो संवाद परंपरा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चालू रखी है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी. ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है. आज जन संवाद आपके सामने हो रहा है और ऐसी 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा के कई नेता जनता से संवाद करने वाले हैं. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है. कोरोना संकट में अमित शाह ने दूसरी वर्चुअल रैली में क्या कहा. देखिए.