आजतक के खुलासे पर BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि BCCI खुलासे पर कड़ी कार्रवाई करेगी. अमिताभ ने कहा कि अभी उन्हें पूरे मामले का नहीं पता है, लेकिन इससे सख्ती से निपटा जाएगा. अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पांडुरंग को मैदान पर नहीं जाने दिया जाना चाहिए. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस खुलासे के मुद्दे पर आजतक से बात की. सौरव ने कहा कि अभी उन्होंने इस स्टिंग को पूरी तरह से नहीं देखा है, पहले मैं पूरी जानकारी लूंगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो काफी गलत है.भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस खुलासे पर कहा कि ये शर्मनाक है, ऐसे लोगों को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए. ऐसे लोगों की वजह से क्रिकेट पर धब्बा लगा है, ये सिर्फ उनका नहीं हम सबका फेलियर है.