बिग बी को लेकर कांग्रेस में उठा बवाल अभी चल ही रहा है, दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और अमिताभ के एक मंच पर आने का एक और मौक़ा सामने है. दो दिन बाद पुणे में दोनों को एक समारोह में बुलाया गया है. अब देखना है कि सीलिंक से जले अमिताभ और अशोक फिर साथ साथ आते हैं या नहीं.