कोरोना की जंग में दो-दो हाथ करने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तक भी ये वायरस पहुंच गया. बिग बी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कल रात उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के जारी बयान के मुताबिक - बिग बी ठीक हैं. उनमें हल्के लक्षण हैं. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लेकिन बच्चन परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने लोगों से एक अपील की है कि वह पैनिक न हों. देखें वीडियो.