बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और उन्हें भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच अमिताभ बच्चान एक पुराना वीडियो संदेश वायरल हो रहा है. आज जिस नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं उसके लिए कुछ दिन पहले ही एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में उन्होंने नानावटी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स की तारीफ की थी. देखें वीडियो.