scorecardresearch
 
Advertisement

सदी के महानायक का कोरोना से मुकाबला! देखें अमिताभ बच्चन की विजयगाथा

सदी के महानायक का कोरोना से मुकाबला! देखें अमिताभ बच्चन की विजयगाथा

सदी के महानायक का मुकाबला इस वक्त कोरोना वायरस से है. मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की हालत डॉक्टरों के मुताबिक ठीक है. पूरा देश दुआ कर रहा है कि वो कोरोना को मात देकर लौट आएं. ऐसे समय में 26 जुलाई से 2 अगस्त के बीच महानायक के उन 7 दिनों के संघर्ष को कोई कैसे भूल सकता है. कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी चोट से वो इस अंदाज मे उबरे कि दुनिया ने उन्हें महानायक का दर्जा दे दिया. देखिए महानायक की उन 7 दिनों की वो विजयगाथा.

Advertisement
Advertisement