अमिताभ बच्चन का दर्द एक बार फिर छलका है. इस बार बिग बी दर्द बढ़ाया है मुंबई में जल्द शुरू होने वाली मेट्रो ने. अपने ब्लॉग बिग अड्डा पर बड़े बच्चने ने लिखा है कि मेट्रो बेशक उन लोगों को बड़ी राहत देगा जो रोजाना ऑटो टैक्सी की किचकिच से दो चार होते हैं लेकिन इससे उनके घर प्रतिक्षा पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है. बिग बी की बेचैनी इस बात से भी दिखती है कि उन्होंने ये पोस्ट रात के बारह बजे लिखा है.