सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को आज राष्ट्रपति भवन में दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया गया. फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को इस पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे. देखिए वीडियो.
Amitabh Bachchan, who has been conferred Dadasaheb Phalke Award of 2019, received the award today in Delhi. President of India Ram Nath Kovind presented the award to the actor. Amitabh Bachchan is honoured with the award for his outstanding contribution to the film industry. Watch video.