बिग बी अमिताभ बच्चन एक बार फिर अग्निपथ पर हैं. वो कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गए हैं. अभिषेक बच्चन भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. 1983 में अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हुए थे. कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को पेट में चोट लगी. उन्हें जिंदगी-मौत के बीच झूलना पड़ा. कई दौर की सर्जरी के बाद अमिताभ की जान बच सकी. आज फिर अमिताभ एक नई जंग से दो-चार हो रहे हैं. कुली की शूटिंग के दौरान घायल होने पर उन्हें लीवर का गंभीर संक्रमण हुआ. साल 2000 में वो टीबी से भी संक्रमित हुए. आज कोरोना की चुनौती से उनका सामना है. देश दुआएं कर रहा है कि अमिताभ इस इम्तेहान में जरूर पास होंगे. देखिए वीडियो.