दुनिया के सबसे बड़े संगीत सम्मान ग्रैमी अवार्ड के लिए मशहूर सरोदवादक अमजद अली खान और तबलावादक जाकिर हुसैन को भी नॉमिनेट किया गया था. अमजद अली को पारंपरिक विश्व संगीत की कैटगरी में उनके एलबम एनसिंएंट साउंड्स के लिए चुना गया था वहीं जाकिर हुसैन को उनके एलबम दी मेलॉडी ऑफ रिदम के लिए क्लासिकल क्रॉस ओवर एलबम केटगरी में चुना गया था. हुसैन पिछले साल के ग्रैमी अवार्ड विजेता है लेकिन वो इस बार पिछली कामयाबी को नहीं दोहरा सके.