scorecardresearch
 
Advertisement

21 साल बाद अम्फान तूफान से तबाही का खौफ!

21 साल बाद अम्फान तूफान से तबाही का खौफ!

आज जहां बसों की सियासत हाइवे पर फर्राटा मार रही है वहीं मजदूरों का जत्था चला जा रहा है. इस शो में बेबस मजदूरों और बस वाली सियासत की भी बात करेंगे. लेकिन पहले बात महातूफान की जो तेजी से ओडिशा, बंगाल की ओर बढ़ रहा है. इक्कीस साल बाद फिर से सुपर तूफान डरा रहा है. इसकी आहट से ही तेज हवा के साथ ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश हो रही है. इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement