scorecardresearch
 
Advertisement

Valentine Day पर छात्राओं को दिलाई प्रेम विवाह न करने की शपथ

Valentine Day पर छात्राओं को दिलाई प्रेम विवाह न करने की शपथ

महाराष्ट्र के अमरावती में वैलेंटाइन डे पर अमरावती के चांदूर रेलवे तहसील के महिला कला वाणिज्य कॉलेज के सौ छात्राओं को प्रेम विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई.  ये शपथ लड़कियों को राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस कैंप के दौरान दिलाई गई. हालांकि बताया ये जा रहा है कि लड़कियों ने स्वेच्छा से ऐसा किया है. शपथ में लड़कियों ने कहा कि वो प्रेम और प्रेम विवाह नहीं करेंगी? ना ही दहेज देकर शादी करेंगीं. लड़कियों ने कहा कि माता पिता पर उन्हें पूरा भरोसा है. देखिए वीडियो.

A girls college in Amravati (Maharashtra) forces girls students to take a pledge against love marriage. The students pledged in the oath that they would also not marry anyone who demands dowry. Watch video.

Advertisement
Advertisement