गुजरात में अमरेली नगरपालिका ने अजीबों-गरीब फरमान जारी किया है. सड़क पर घूमने वाले गाय-भैंस के गोबर करने की सीमा तय कर दी गई है. अगर जानवर ने एक दिन में तीन किलो से ज्यादा गोबर किया तो उसके मालिक को सजा मिलेगी.