इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक ही मरहम मिला है और वो है पंजाब .. आज पंजाब में 10 साल बाद कांग्रेस सरकार लौट आई है .. अब से थोड़ी देर पहले सीएम की कुर्सी पर विराजमान होने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरी रीति रिवाज के साथ सभी धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ बकायदा पूजा, अरदास की.. ईसाई पद्दती से प्रार्थना भी की ...