अमृतसर हमले की जांच के लिए एनआईटी की टीम अमृतसर पहंच गई है. एनआईए की तीन सदस्यों वाली टीम हमले के आतंकी कनेक्शन की जांच करेगी. रविवार को दिन के करीब सवा बारह बजे अमृतसर के राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला हुआ था. हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि 22 लोग घायल हुए थे. हमलावर काले रंग की बिना नंबर वाली पल्सर बाइक से आए थे. एक युवक ने निरंकारी भवन के गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात 2 अनुयायियों को बंधक बनाया जबकि दूसरा हमलावर सत्संग वाली जगह पर जाकर वहां पर बैठे लोगों पर हैंड ग्रेनेड फेंक कर उसी बाइक से फरार हो गया. देखें- ये पूरा वीडियो.
The three member team of the National Investigation Agency has reached the blast site in Amritsar on Sunday. At least three people were killed and 20 injured in a grenade attack at Nirankari Bhawan in Amritsars Rajasansi village on Sunday. The blast targeted a religious congregation of the Nirankari, a spiritual organisation, in Adliwal village of Amritsar.The police have not ruled out a terror angle to the blast. Three member team of NIA reached the blast site in Amritsar.