scorecardresearch
 
Advertisement

सिसकियों में डूबे अमृतसर का कसूरवार कौन?

सिसकियों में डूबे अमृतसर का कसूरवार कौन?

अमृतसर ने सियासत का ऐसा अन्याय झेला है जिसकी कीमत उसने 59 लोगों की जान से चुकाई है, और हर बार की तरह सिस्टम फेल हो गया, सियासत पास. जितने भी लोग देखने पहुंचे, जितने भी लोगों ने संवेदना जताई, और जितने भी लोगों ने मुआवजे के नाम पर जिंदगियों का दाम लगाया है उन सबको अपनी सियासत को पास होते हुए देखना था. और इस खेल के बीच अमृतसर सिसक रहा है. देखिए वीडियो.

With 59 people lost their life in a tragic train mishap, Amritsar witnesses politics on dead bodies

Advertisement
Advertisement