अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले की लिंक पाकिस्तान तक जा रही है. माना जा रहा है कि हमलावरों को ग्रेनेड की सप्लाई आईएसआई और हाफिज सईद ने की है. सूत्रों से खुलासा हुआ है कि हमले के पीछे आतंक के नए मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ है. निरकारी भवन में जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम के हाथ ग्रेनेड का सेफ्टी पिन लगा है. माना जा रहा है कि इससे भी साजिश के तार खुल सकते हैं.
Amritsar Nirankari Bhawan attack could be the handiwork of Khalistani separatist who could have been backed by ISI and Mumbai blast mastermind Hafiz saeed. The sources said Al Qaeda terrorist Zakir Musa also reportedly met some suspicious people in Amritsar who could be a part of Khalistani terror group sleeper cells. It is suggested hand grenade used by attacker was supplied by ISI.