पंजाब के अमृतसर में ट्रेन ऐसी दौड़ी कि पटरी पर खड़े लोगों को काटती हुई आंधी तूफान की तरह भागती चली गई. हादसे में 60 लोग मारे गए और इतने ही लोग जख्मों की चोट लिए अस्पातल में हैं. रावण दहन का आयोजन करने वाला शख्स नवजोत कौर सिद्धू का अजीज है. हादसे के बाद आयोजक सौरभ मदान के घर ताला लगा है.
Organizer of Amritsar Ravan Dahan Saurabh Madan with Navjot siddhu. His house has been locked after train accident.