अमृतसर में हुए रेल हादसे में 60 लोगों की जान चली गई लेकिन कई लोगों को अब भी अपनों का इंतजार है. आंखों में आंसू लिए वो दर-दर भटक रहे हैं, और अपनों की तालाश कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं मुस्कान, जो अपने पिता के शव को तलाशत रही हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
Many people are still missing after Amritsar Accident and their family members are searching them.