अमृतसर में 60 लोगों की मौत के बाद दुख और गुस्से का गुबार फैला हुआ है, इलाके में तनाव है और लोग इंसाफ की मांग करते हुए रेल रोकने की कोशिश कर रहे हैं, रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा तो पुलिस पर जोरदार पत्थरबाजी हुई.
Angry locals clashed with police and blocked traffic around the accident site of Amritsar.