अमृतसर में रावण दहन के दौरान हादसे में 60 लोगों की मौत मामले में कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान मिट्टू का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के ठीक बाद का है जब वो अपने घर से भागता दिखा है. रावण दहन का आयोजन करने वाला कांग्रेस नेता सौरभ मदान मिट्टू हादसे के बाद से फरार है.
The organiser of Amritsar Dussehra event, Saurabh Madan is missing. His new video has come out.