आज जहां रुपयों की ख़ातिर चोरी-बेईमानी और रिश्वतखोरी का बोलबाला है,  वहीं दिल्ली के एक शख्स ने सड़क पर लावारिस मिला ख़ज़ाना ठुकरा दिया. 11 लाख रुपये भी इस शख्स का ईमान नहीं डिगा सके. नोटों से भरा बैग उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया.