आज हम देश के सबसे पुराने अयोध्या विवाद की मैराथन सुनवाई का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे और आपको बताएंगे कि कैसे आखिरी दिन-आखिरी घंटे तक हर पक्ष अपनी दलीलों में ज़ोर लगाता रहा. इसके साथ ही आज आपको सुप्रीम कोर्ट के उस नाटकीय सीन के बारे में भी बताएंग, जिसमें राम जन्मभूमि की सटीक जगह का दावा करने वाला एक नक्शा फाड़ा गया. ये क्यों हुआ? किसने किया? इसके बारे में आपको जानना चाहिए. अयोध्या पर आखिरी दिन की सुनवाई का ये कांड आज दिन भर चर्चा में रहा है.