छोटे पर्दे की बालिका वधू आनंदी यानी की अविका गौर सुबह सुबह ही पहुंची लाल बाग के दरबार में. हाथों में नारियल और फूल लिए आनंदी लालबाग के राजा के दर्शन को पहुंची, पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया.