अनारकली ये नाम सुनते ही मुगल-ए-आज़म की अनारकली ज़हन में आती है लेकिन ज़रा रुकिए इससे पहले कि आप अनारकली मतलब सिर्फ मधुबाला समझ ले, हम आपको बता दें कि ज़माने के साथ साथ अनारकली ने भी खुद को बदल लिया है.